क्लाइंट सर्वर नेटवर्क में प्रत्येक यूजर का यूजर नेम तथा पासवर्ड उपलब्द कराया जाता हे जो क्लाइंट कंप्यूटर के माध्यम से एक्सेस करता है ! क्लाइंट सर्वर नेटवर्क में सर्वर मुख्य कंप्यूटर होता है तथा क्लाइंट कम्प्यूटर्स एक अधिक होते है जो इस मुख्य कंप्यूटर से जुड़े होते है ! क्लाइंट कंप्यूटर के माध्यम से यूजर अपना  यूजर नेम तथा पासवर्ड इंटर करता है यह यूजर नेम तथा पासवर्ड सर्वर में उपलब्द यूजर डेटाबेस में  चैक करता है


यदि यह यूजर नेम तथा पासवर्ड वैलिड है तो यूजर इस नेटवर्क में उपलब्द क्लाइंट कंप्यूटर पर कार्य कर सकता है अन्यता नहीं इस नेटवर्क को संभालने बाला यूजर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर होता है जो सबसे पॉवरफुल यूजर होता है 

Post a Comment

Previous Post Next Post